इस साल के अंत में फ्रांस के कान्स में होने वाले जी-20 सम्मेलन में आर्थिक संकट से निपटने के लिए अल्पकालिक व्यवस्था को आर्थिक प्रशासन वाली दीर्घकालीन व्यवस्था में बदलने की उम्मीद जताई गई। चीनी विदेश मंत्री यांग च्येछी ने 7 मार्च को पेइचिंग में यह कहा।
उन्होंने पेइचिंग में आयोजित राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के नियमित वार्षिक सम्मेलन में फ्रांस के समाचार पत्र ली फिगारो के संवाददाता का जवाब देते हुए उक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जी-20 प्रमुख आर्थिक व वित्तीय चुनौतियों से निपटने और वैश्विक आर्थिक शासन के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। साथ ही वह वैश्विक भागीदारी की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए एक अहम प्रयास है, जिससे विश्वअर्थव्यवस्था के ढांचे में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
यांग च्येछी ने जी-20 सम्मेलन से प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व आर्थिक संकट में व्यापक योगदान देने,अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठनों के सुधार को बढ़ावा देने, अधिक विकासशील देशों के हितों का समर्थन करने की उम्मीद जताई।
यांग च्येछी ने उम्मीद जताई कि संबंधित देश विकासशील देशों की सहायता के लिए ज्यादा निवेश करेंगे और उत्तर-दक्षिण की असंतुलित विकास समस्या के समाधान के लिए वैश्विक आर्थिक असंतुलन से निपटने को मौलिक तरीका मानेंगे।
(नीलम)