Web  hindi.cri.cn
चीन की कूटनीति सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए और ज्यादा योगदान करेगी
2011-03-07 16:31:37

पेइचिंग में आयोजित हो रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान 7 मार्च को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में चीनी विदेशमंत्री यांग चिए छी ने कहा कि आगामी पांच साल में चीन के कूटनीति कार्य का महत्व है चीन के खुशहाल समाज के सर्वांगीण निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए और अच्छे अंतर्राष्ट्रीय व पड़ोसी संबंधों को तैयार करना, स्थाई शांतिपूर्ण व समान समृद्ध सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए और ज्यादा योगदान देना।

श्री यांग चिए छी ने कहा कि श्रेष्ठता के आधार पर एक-दूसरे के पूरक होना, आपसी लाभ वाली विजय होना चीन व विभिन्न देशों के बीच संबंध का प्रमुख विषय है। भविष्य में चीन अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे पड़ोसी व भागीदारी वाले संबंध के निर्माण की बुनियादी नीति पर कायम रहेगा, अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण व स्थिरता, खुलेपन व समावेश, सहयोग व समान विजय वाले क्षेत्रीय संबंधों की स्थापना की पूरी कोशिश करेगा,अफ्रीका के साथ सहयोग आगे बढाता रहेगा, विभिन्न अफ्रीकी देशों यहां तक कि पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के आर्थिक व सामाजिक विकास को मजबूत करेगा, रूस के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढाएगा, युरोपीय संघ के साथ आपसी मदद, सहयोग व समान हित के लिए काम करेगा, जापान के साथ उच्च स्तरीय संपर्क जारी रखेगा व आपसी विश्वास को आगे बढाएगा, अमरीका के साथ सम्मान के आधार पर कुछ सवालों पर मौजूद मतभेदों या टकरावों का समुचित समाधान करेगा, लेकिन अमरीका द्वारा थाईवान को हथियार बेचे जाने का दृढ विरोध करता है।

श्री यांग चिए छी ने यह भी कहा कि तथ्यों ने यह साबित किया है कि चीन अब भी एक विकासशील देश है।वह अपने अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने की और बड़ी कोशिश कर रहा है। वर्तमान विश्व स्थिति में जी-20 को व्यापक विकासशील देशों के विकास के लिए और लाभदायक स्थितियां व वातावरण बनाना चाहिए।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040