चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छिन ने 7 मार्च को पेचिंग में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के सालाना अधिवेशन के दौरान आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तथ्यों से जाहिर है कि चीन अब भी विकासशील देश है और विकास के लिए यथासंभव प्रयास कर रहा है।चीन अपना अंतर्राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने की और बड़ी कोशिश कर रहा है,और उस के पास और भी बहुत सी सकारात्मक कामयाबियां हैं। अपनी अंतर्राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी व कर्तव्य निभाने के साथ अपने घरेलू मामले अच्छी तरह से निपटाना बेहतर दुनिया का निर्माण करने में अपना योगदान देना है।