चीन व अमेरिका दुनिया और अपने क्षेत्र में बड़े प्रभाव वाले देश हैं। इसलिये दोनों देशों के बीच सहयोगी साझेदार संबंध की स्थापना करने के लिए आपसी सहयोग की ज़रूरत है। चीनी विदेश मंत्री यांग चे छी ने 7 मार्च को पेचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि चीन व अमेरिका के नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के आगामी विकास की दिशा साफ़ तौर पर दिखाई है। अब हमारा काम है दोंनों देशों के नेताओं की आम सहमति को वास्तविक रूप से लागू किया जाए। चीन व अमेरिका के बीच कई समस्याओं पर मतभेद मौजूद हैं, यह तथ्य है। इसलिये दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान व ठीक से उन का हल किया जाना चाहिये।
(रमेश)