चीनी विदेशमंत्री यांग च्ये छी ने 7 मार्च को पेईचिंग में कहा, जनवादी कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मामले के संबंधित पक्षों को वर्तमान अनुकूल मौके से फायदा उठाकर और बड़ी कोशिश करनी चाहिए,ताकि छह पक्षीय वार्ता यथाशीघ्र पुनःशुरु हो सके।
यांग च्ये छी ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के संवाददाता सम्मेलन में कहा,छह पक्षीय वार्ता दो साल से ज्यादा समय से रुकी हुई है और इसे पुनः शुरु करने के लिये चीन ने सिलसिलावर सक्रिय कोशिश की है । चीन के विचार में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय छह पक्षीय वार्ता को पुनःशुरु होते देखना चाहता है और साथ ही वे इस मामले पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है। लेकिन वार्ता को शुरु करने के समय के बारे में सहमति पर पहुंचने के लिये और ज्यादा बातचीत करने की जरुरत है।
अंजली