2011 में "चीन-रूस अच्छे पड़ोसी मैत्री व सहयोग संधि" संपन्न होने की दसवीं वर्षगांठ के साथ साथ चीन-रूस रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की पंद्रहवीं वर्षगांठ भी है।चीन के विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने पेइचिंग में दोनों देशों से अहम मौके से लाभ उठा कर दोनों पक्षों के रणनीतिक साझेदार संबंध आगे बढ़ाने की उम्मीद जतायी।
यांग च्ये छी के अनुसार दिमित्री मेदवेदेव के आमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ रूस की राजकीय यात्रा करेंगे।साथ ही चीन-रूस अच्छे पड़ोसी मैत्री व सहयोग संधि की संपन्नता की दसवीं वर्षगांठ मनाने के लिये दोनों पक्ष सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित करेंगे।7 मार्च को आयोजित एन.पी.सी. के वार्षिक सम्मेलन के संवाददाता सम्मेलन यांग च्ये छी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने चीन और रूस से अर्थव्यवस्था व व्यापार,हाई-टेक आदि क्षेत्रों में दोनों में सहयोग चतुर्मुखी तौर पर गहरा करने की आशा भी जतायी।
(लिली)