Web  hindi.cri.cn
तिब्बत में यातायात-समस्या के समाधान पर जोर
2011-03-07 14:49:40

तिब्बत में यातायात की समस्या को किस तरह से दूर कर आर्थिक व सामाजिक विकास को नए स्तर पर पहुंचाया जाए?यह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के मौजूदा वार्षिक सम्मेलन के दौरान तिब्बती प्रतिनिधि मंडल में चर्चित एक मुख्य मुद्दा है।

तिब्बत के अली प्रिफेक्चर से राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि तावाज़ाशी ने सरकारी कार्य-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के समय तिब्बत के ग्रामीण क्षेत्र में राजमार्गों को सुधारने के बारे में सुझाव रखा,जिसकी ओर प्रतिनिधियों का बड़ा ध्यान गया है।तावाज़ाशी ने कहा कि अली प्रिफेक्चर में विकास की सब सी बड़ी समस्या अविकसित यातायात से पैदा हुआ आर्थिक असंतुलन है।

तिब्बती वाहन उद्योग व व्यापार कंपनी से आए जन प्रतिनिधि भू बू ने कहा कि जैसे जैसे केंद्रीय सरकार ने तिब्बती जनता के जीवन को सुधारने और आधाभूत संस्थापनों को बनाने में अधिक निवेश किया है,यातायात-साधनों के प्रति लोगों के विकल्पों में बहुत बड़ा बदलाव आया है।इस समय प्रतिव्यक्ति वाहन-उपलब्धता के हिसाब से तिब्बत देश की अग्रिम पंक्ति में है।उन्होंने कहा कि तिब्बत में ग्रामीण राजमार्गों के निर्माण को बढाने से आम लोग विकास की उपलब्धियों का उपभोग कर सकता है ही नहीं,बल्कि तिब्बत में वाणिज्य व व्यापाक का भी बड़ा विकास हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार 11वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना के दौरान तिब्बत में राजमार्गों की लम्बाई 58 हजार कि.मी तक पहुची,जो 10वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान बने राजमार्गों से कोई 30 हजार लम्बी है।99.7 प्रतिशत शहरों और 81.2 प्रतिशत गांवों में राजमार्ग उपलब्ध हो गए हैं।

राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि,यातायात मंत्री ली शंग-लिन ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान केंद्रीय सरकार तिब्बत में यातायात के विकास में कहीं ज्यादा निवेश करेगी।ल्हासा को आर्थिक केंद्र बनाकर द्रुत गति वाले राजमार्गों का जाल बिछाने में तेजी लाई जाएगी,हर काऊंटी तक जाने वाले पक्के मार्ग और सभी नियमित गांवों तक जाने वाले राजमार्ग बनाये जाएंगे।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040