चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये-छी ने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन पास-पड़ोस के देशों के साथ राजनीतिक विश्वास बढाने में जुटा रहेगा,पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्वक रहने और पड़ोसियों को साथी बनाने के बुनियादी सिद्धांत के क्रियान्वयन पर कायम रहते हुए विभिन्न पक्षों के साथ ऐसा एक क्षेत्रीय परिवेश स्थापित करने की समान कोशिश करेगा,जिसमें शांति,स्थायित्व,
खुलेपन,समावेश,सहयोग व साझा जीत प्राप्त हो।
उन्होनें एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले साल चीन के और उस के पास-पड़ोस के देशों के बीच संबंधों,चालू वर्ष चीन के कूटनीतिक कार्य,खासकर चीन-एशियान सहयोग आदि मसलों पर संवाददाताओं के पूछे सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने कहा कि 2010 में चीन के आसपास के क्षेत्र में शांति,सहयोग एवं विकास की आम परिस्थिति बनी रही।संबंधित देशों के साथ चीन के रिश्तों का नया विकास हुआ।चीनी राजनेताओं ने बहुत सारे एशियाई देशों की यात्रा की और उन देशों के राजनेताओं से द्विपक्षीय विश्वास व सहयोग को आगे बढाने पर गहन विचार-विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण एकमतता प्राप्त की।
उन का कहना है कि आइंदे चीन प्रमुख व कठिन क्षेत्रीय सवालों के सही समाधान में एशियान देशों के साथ सहयोग अधिक करेगा,ताकि इस क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनी रह सके।