ब्रिक देशों और विकसित देशों के बीच जो संबंध हैं, वे स्पर्द्धा के नहीं,बल्कि खुलेपन और समावेश के हैं।वे दक्षिण-दक्षिण सहयोग का अहम अंग हैं और दक्षिण-उत्तर सहयोग का सेतु भी है।चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये-छी ने 7 तारीख को पेइचिंग में हो रहे चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन के दौरान हुई एक पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने जानकारी दी कि ब्रिक देशों का तीसरा औपचारिक शिखर सम्मेलन आगामी अप्रैल माह में चीन में होगा।इस सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संकट का मुकाबला करने,विश्व आर्थिक पुनरुद्धान को बढावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने में ब्रिक देशों की अहम रचनात्मक भूमिका पूरी तरह से अभिव्यक्त की जाएगी।
उन का कहना है कि ब्रिक देश होने वाले इस सम्मेलन से लाभ लेते हुए वित्तीय व आर्थिक क्षेत्रों में आदान-प्रदान मजबूत करेंगे,आपसी सहयोग के तरीकों को नया और सहयोग के विषयों को समृद्ध बनाएंगे।