चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये-छी के अनुसार आने वाले 5 वर्षों में चीन स्थाई शांति,समान समृद्धि व सामंजस्य से भरे संसार के साझे निर्माण में और बड़ा योगदान करेगा।
उन्होंने 7 तारीख को पेइचिंग में कहा कि भावी 5 सालों में चीन के कूटनीतिक कार्य का आम लक्ष्य संपूर्ण खुशहाल समाज के निर्माण का लक्ष्य पूरा करने के लिए बेहतर अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते कायम करना है।
यांग च्य-छी ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वर्तमान वार्षिक सम्मेलन के दौरान आयोजित एक नियमित पत्रकार वार्ता में यह भी कहा कि आने वाले 5 सालों में चीन का कूटनीतिक कार्य आर्थिक विकास के तरीकों को बदलने में तेजी लाने के लिए अच्छी सेवा देगा।ऐसा मजूबत राजनयिक ढांचा स्थापित किया जाएगा,जिसके तहत राजाध्यक्षों में राजनयिक गतिविधियों को नेतृत्व बनाकर देशों,क्षेत्रों और विभिन्न पहलुओं में राजनयिक गतिविधियों को द्विपक्षीय व बहुपक्षीय स्तरों पर आपस में बढावा दिया जाए और राजनीतिक,आर्थिक व सांस्कृतिक गतिविधियां साथ-साथ चलाई जाएं।उन का कहना है कि घरेलू व वैश्विक परिस्थितियों के मद्देनजर शांतिपूर्ण विकास व वैज्ञानिक विकास के बीच एक दूसरे का साथ देने वाले संबंधों को सटीक रूप से समझा जाना चाहिए और आपसी लाभ व समान जीत वाली खुलेपन की रणनीति पर कायम रहना चाहिए।
उनके अनुसार इस समय दुनिया में शक्तियों की स्पर्द्धा संतुलित विकास की दिशा में चल रही है।चीन की कूटनीति अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सहयोग को आगे बढाने में और बड़ा योगदान करेगी।