Web  hindi.cri.cn
चीन के दो महत्वपूर्ण सम्मेलनों की सराहना की पाकिस्तानी विद्वान ने
2011-03-07 10:42:14

पेइचिंग में हो रहे चीन के दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सम्मेलनों की ओर विश्व का ध्यान चला गया है।पाकिस्तान की रणनीति अनुसंधान शाला के चीनी मामलों के विद्वान रहमान ने 5 तारीख को हमारे संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि इधर के वर्षों में चीन में प्राप्त उपलब्धियां विश्वध्यानाकर्ष हैं।उन्हें पतीक्षा है कि चीन मे हो रहे राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेनल और जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन दोनों वैश्विक विकास में नई जान फूंकेंगे।

श्री रहमान ने कहा कि चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के सालाना पूर्णाधिवेशन में जो प्रस्ताव रखे गए है,उनसे लगता है कि चिकित्सा,खाद्य पदार्थों की सुरक्षा और संस्ते रिहायशी मकानों के निर्माण जैसे जनजीवन से जुड़े सवालों को अधिकाधिक महत्व दिया जाता गया है।

उन का कहना है कि नौजवान देश का भविष्य है।सम्मेलनों में इस सवाल की खूब चर्चा की गई है।मेरे ख्याल में चीनी युवाओं का रोजगार ध्यान देने योग्य सवाल है।युवकों को नौकरी नहीं मिली या किसी समस्या से पीड़ित होना पड़ा,तो उनमें हताशा की भावना पैदा होगी।ऐसे में उन के रोजगार के सवाल के समाधान की कोशिश अत्यंत लाजिमी है।

श्री रहमान ने बल देकर कहा कि 2011 चीन की 12वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना का पहला वर्ष है।विश्व में द्वितीय सब से बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चीन के भीवी विकास की बड़ी निहित शक्ति है।उन्हें उम्मीद है कि चीन के विकास से पास-पड़ोस के देशों यहां तक कि पूर्व संसार के विकास को बढावा मिलेगा।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040