चीन के राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि,तिब्बती स्वायत्त प्रदेश की पार्टी कमेटी के सचिव चांग छिंग-ली ने 6 मार्च को पेइचिंग में कहा कि तिब्बत में ज्यादातर लोगों को कष्ट व गरीबी से पीडित होना अच्छा नहीं लगता।
उन्होंने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के मौजूदा वार्षिक सम्मेलन के दौरान तिब्बती प्रतिनिधि मंडल में सरकारी कार्य-रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के समय यह भी कहा कि तिब्बत में लछांग लगाने वाला विकास सर्वप्रथम कार्य है,लेकिन स्थायित्व भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।स्थायित्व के बगैर विकास नहीं हो सकता,कष्ट पैदा किए जाने से समाज पीछे हटकर पिछड़ा हो जाता है और उस का दुष्प्रभाव कई वर्षों तक जारी रहेगा।
चांग छिंग-ली ने जोर देकर कहा कि तिबब्त की जो वरियता है,वह देश में सब से विशिष्ट है और जो मुश्किल है,वह देश में सब से बड़ी है।तिब्बत में विकास व प्रगति तेज रफ़तार से हो रही है,तो भी वह देश के सब से पिछ़ड़े क्षेत्रों में गिना जाता है।तिब्बत छलांग लगाने वाले विकास और स्थाई अमनचैन को मुख्य मुद्दा बनाकर 12वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना की अच्छी शुरूआती सुनिश्तित करेगा।