चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत प्रदेश के अर्ल्येनहोट शहर के कस्टम से मिली खबर के अनुसार गत जनवरी में शहर के मार्ग पोर्ट से 21 हजार 100 टेन कार्गो का आयात किया गया, जिसकी कुल रकम 83 लाख 46 हजार अमेरिकी डॉलर है, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अलग-अलग तौर पर 108.5 व 98.5 प्रतिशत अधिक हैं।
परिचय के अनुसार अर्ल्येनहोट शहर में आयातित कार्गो के तेजी से बढ़ने के दो कारण हैं। पहला, पशु उत्पादों के आयात में बड़ी बढ़ोतरी हुई है और दूसरा, कच्चे कोयले के आयात में बड़ा इजाफ़ा हुआ है। गत जनवरी में मार्ग पोर्ट से कुल 11 हजार 100 टेन कच्चे कोयले का आयोत किया गया, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 98.1 प्रतिशत अधिक है।
(ललिता)