जर्मनी वैबसाइट टागेसपिएगेल ने चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ द्वारा पांच तारीख को दी गई सरकारी कार्य रिपोर्ट को लेकर"ग्रीन और अनवरत विकास पर चीन का महत्व"शीर्षक लेख प्रकाशित किया।
लेख में कहा गया कि वर्ष 2011 चीनी राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य की वृद्धि दर 8 प्रतिशत पहुंचने का अनुमान है, आगामी पांच वर्षों में हर वर्ष यह संख्या सिर्फ़ सात प्रतिशत होगी, जो वर्ष 2010 के 10.3 प्रतिशत से कम है। वन च्यापाओ ने सरकारी कार्य रिपोर्ट में पर्यावरण संरक्षण वाले नए तकनीक तथा पुनरुत्पादनीय ऊर्जा के विकास पर जोर दिया। आगामी पांच सालों में चीन पुनरुत्पादनीय ऊर्जा तथा सूचना व तकनीकी कारोबारों के विकास में ज्यादा पूंजा लगाएगा, जिन के प्रयोग उच्च तकनीकी उत्पादों के प्रोसेसिंग में ज्यादा किया जाएगा।
(श्याओ थांग)