चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य चीनी राष्ट्रीय विकास व रुपांतरण समिति के पूर्व उपप्रधान वांग चिनश्यांग ने छह तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान चीन में उच्च व नए तकनीकी कारोबारों का प्रतिनिधित्व वाले रणनीतिक नवोदित कारोबारों का विकास सक्रिय है, लेकिन इसमें कमज़ोरी फिर भी मौजूद है।
उन्होंने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की वार्षिक पू्र्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष चीन में उच्च व नए तकनीकी कारोबारों का उत्पादन मूल्य 76 खरब अमरीकी डोलर पहुंच गया, जो विश्व में दूसरा स्थान पर रहा। उच्च व नए तकनीकी उत्पादों की निर्यातित रक्म 4 खरब 16 अरब अमरीकी डोलर पहुंच गई, जो विश्व का पहला स्थान पर रहा । इस तरह चीन में उच्च तकनीकी उत्पादों का निर्माण अंतरराष्ट्रीय समाज में महत्वपूर्ण स्थान पहुंच गया है।
वांग चिनश्यांग ने यह भी कहा कि चीनी उच्च तकनीकी कारोबारों का विकसित रूझान बहतर है, लेकिन चीन के पास कई कतनीकों का कोर नहीं पाया, साथ ही आत्म सृजन क्षमता फिर भी कमज़ोर है, इस तरह चीनी निर्मित उत्पादों का अतिरिक्त मूल्य कम है।
(श्याओ थांग)