चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के राष्ट्रीय समिति के सदस्य मशहूर अर्थशात्री ली यीनिंग ने छह तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान चीन में मुद्रा स्फीती विरोधी कदम कारगर है।
उन्होंने जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के वार्षिक पूर्णाधिवेशन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2010 से में चीन में कई कारणों से मुद्रा स्फीती पैदा हुई। चीनी जन बैंक ने कई बार जमा राशि के नकद आरक्षित अनुपात को उन्नत किया, जिससे मुद्रा स्फीती की रोकथाम के लिए कारगर है।
ली यिनिंग ने कहा कि अंतरारष्ट्रीय तेल के दाम की उन्नति और जलवायु परिवर्तन दामों की बढोत्तरी का महत्वपूर्ण कारण हैं, जिस पर नियंत्रण करना असंभव है। लेकिन हम कोशिश करके देश के भीतर मुद्रा स्फीती की दर नियंत्रित कर सकते हैं।
(श्याओ थांग)