पाक रणनीति अनुसंधान केंद्र के चीन अनुसंधान विभाग के प्रधान फ़ज़ल उर रहमान ने पांच तारीख को सी.आर.आई. के ऊर्दू विभाग को ईमेल भेज कर चीनी प्रधान मंत्री वन च्यापाओ द्वारा पेश की गई सरकारी कार्य रिपोर्ट की प्रशंसा की ।
उन्होंने कहा कि स्थिर सरकार व लगातार नीति चीन के विकास की गारंटी है। चीन सरकार देशी विदेशी स्थिति के मुताबिक लचीलेपन से अपनी नीति बदलने में सक्षम है, ताकि वर्तमान में मौजूद सवालों का कारगर समाधान हो सके। उनका विचार है कि प्रधानमंत्री वन च्यापाओ की सरकारीकोर्य रिपोर्ट में मुद्रा सफीती, पर्यावरण प्रदूषण, रिहयशी मकान का उच्च दाम आदि सामाजिक सवालों के समाधान की योजना व कदम पेश किए, साथ ही आगामी पांच वर्षों का लक्ष्य भी पेश किया, जिनसे चीन की शक्ति व विश्वस जाहिर हुए।
(श्याओ थांग)