Web  hindi.cri.cn
तिब्बती प्रतिनिधि की आशा:सीमांत व अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों में पर्यटन प्रसारण की मज़बूति
2011-03-06 10:03:19

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के सदस्य तिब्बत विश्वविद्याल के पर्यटन व विदेशी भाषा विभाग के उप निदेशक थूतङ केचू ने पांच तारीख को कहा कि वर्तमान में तिब्बत की स्थिति स्थिर है। उन्होंने आशा जतायी कि सिमांत व अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के पर्यटन प्रसारण को मज़बूत किया जाएगा।

थूतङ केचू ने संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वर्तमान में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थिति बहुत स्थिर है। वर्तमान में तिब्बत की कुल जनसंख्या 29 लाख है, लेकिन गत वर्ष में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या 68 लाख थी। पर्यटन के विकास से हमारे स्वायत्त प्रदेश की स्थिरता व सामाजिक सामंजस्य जाहिर होता है। क्योंकि अगर किसी स्थल अस्थिर है, तो कम पर्यटक आता है।

थूतङ केचू ने कहा कि जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के मौजूदा वार्षिक पूर्णाधिवेशन में वे सीमांत व अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के पर्यटन प्रसारण को मज़बूत करने वाले सुझाव लेकर भाग ले रहे हैं।

पांच मार्च को ग्यारहवीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे पूर्णाधिवेशन का उद्घाटन ही नहीं, तिब्बती पंचाग का नया वर्ष भी है। इस की चर्चा में थूतङ केचू ने कहा:"आज तिब्बती पंचाग का नया वर्ष है। नया साल मुबारक। हम यहां पूर्णाधिवेशन में भाग ले रहे हैं और परिवारजनों के साथ त्यौहार की खुशियां नहीं मना सकते। लेकिन मुझे बहुत ज्यादा दोस्तों द्वारा भेजे गए शोर्ट मेसेज प्राप्त किए। लगता है कि हम चीनी राष्ट्र के समुदाय में एक दूसरे का सांस्कृतिक आदान प्रदान कर रहे हैं, पारस्परिक समझ बढ़ी है।"

(श्याओ थांग)

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040