पांच तारीख के दोपहर बाद चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनताओ ने राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले च्यांगसू प्रांत के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। शहर में काम करने आए किसान प्रतिनिधियों, शहर की नागरिक समिति के बुनियादी निदेशकों और बुनियादी नागरिक मामला निपटारे कार्यक्रताओं आदि ने देश के सर्वोच्च नेता से अपने-अपने सुझाव पेश किए।
छङ च्युनरोंग च्यांगसू प्रांत के एक निर्माण उद्योग का उच्च स्तरीय तकनीशियन है। 17 साल पूर्व वह गांव से छोड़कर शहर में काम के लिए आए। आज उस की कहानी शहर में काम करने वाले किसानों को प्रेरित करती है। पांच तारीख को राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के विभिन्न प्रांतीय दलों की विचार विमर्श बैठक में छङ च्युनरोंग एक बार फिर शहर में काम करने आए किसानों का प्रतिनिधित्व कर भाषण दिए।
उन्होंने कहा:"हम सरकार से सुझाव पेश करते हैं कि शहरों में काम करने आए किसानों के तकनीकी प्रशिक्षण को जोर दें, श्रमिक अनुबंध के प्रबंधन को मज़बूत करें और शहरी जीवन में इन किसानों के प्रवेश को जबरदस्त गारंटी दें।"
राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ ने इस सुझाव को लेकर अपना विचार करते हुए कहा:"शहर में काम करने आए करोड़ों किसानों के बिना हमारे देश में आधूनिक निर्माण में भारी उपलब्धियां नहीं मिल सकती हैं। हम इन किसानों के प्रशिक्षण, रोज़गार, सामाजिक गारंटी, चिकित्सा आदि सवालों पर जोर देंगे और शहरों में काम करने आए किसानों के अधिकारों व हितों की रक्षा से जुड़े सवालों पर ध्यान देंगे।"
उधर च्यांगसू के सूछ्यान शहर से आई शङ श्यांगछिन बुनियादी नागरिक मामला निपटारे कार्यकर्ता है। पिछले 14 सालों में उन्होंने आम नागरिकों से जुड़े सवालों के निपटारे में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा:"मेरा विचार है कि सामाजिक प्रबंधन में सृजन करने और आम नागरिकों से जुड़े सवालों का अच्छी तरह निपटारे के लिए नागरिकों की वास्तविक मांग के मुद्देनज़र अपना कार्य तरीका सुधार किया जाना चाहिए। हमें सच्चे प्रेम के साथ नागरिकों की सेवा करनी चाहिए, जिस से नागरिकों के विश्वास प्राप्त होगा।"
राष्ट्राध्यक्ष हूचिनथाओ ने कहा कि हमें सामाजिक निर्माण व प्रबंधन को मज़बूत कर जन जीवन की गारंटी व सुधार पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही सामाजिक प्रबंधन के वैज्ञानिकीकरण स्तर को भी उन्नत करना चाहिए। उन्होंने बल देते हुए कहा कि जनता की चिंता पर ध्यान देना उनके पास वास्तविक सवालों का अच्छी तरह समाधान करना अपरिहार्य है, ताकि चीनी जनता सुधार व विकास की उपलब्धयों का उपभोग कर सकें।
(श्याओ थांग)