5 तारीख को चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने सरकारी कार्य-रिपोर्ट दी,जिसमें कहा गया है कि चीनी सेना सूचनाकरण की शर्त पर सैन्य अभ्यास बढाएगा,ताकि सैनिक व असैनिक विकास को तालमेल से साथ-साथ आगे बढ़ा सके।
वन च्या पाओ का कहना है कि चीनी सेना को विभिन्न सैन्य मिशन पूरा करने की अपनी शक्ति को बढ़ाना चाहिए, बहिर्मुखी तौर पर रक्षा-क्षेत्र व सेना के सुधार-कार्य को तेज करना चाहिए और आतंक-विरोध व आकस्मिक र्घटनाओं से निपटने की शक्ति बढ़ानी चाहिए।(होवेइ)