चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने पांच मार्च को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पू्र्णाधिवेशन में भाषण देते समय बताया कि आगामी पांच वर्षों में चीन में प्रति इकाई जी डी पी के ऊर्जा खर्च में 16 प्रतिशत की कटौती होगी।
श्री वन चापाओ ने कहा कि चीन मौसम परिवर्तम का सक्रिय निपटारा करेगा, संसाधन किफ़ायत व प्रबंध को मज़बूत करेगा, संसाधनों की गारंटी क्षमता को उन्नत करेगा, खेती योग्य भूमि के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण को मज़बूत करेगा और अनवरत विकास की क्षमता को चतुर्मुखी रूप से मज़बूत करेगा।(श्याओयांग)