चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 5 तारीख को चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के नियमित वार्षिक सम्मेलन में अपनी सरकारी कार्य-रिपोर में बताया कि आगामी पांच वर्षों में चीनी शहरवासियों व ग्रामीणों की औसत वार्षिक आमदनी की वृद्धि दर 7 प्रतिशत से ज़्यादा होगी।
श्री वन चापाओ ने 12वीं राष्ट्रीय पंचवर्षीय योजना का व्याख्यान किया,जिसके खाके पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
गौरतलब है कि सरकारी कार्य रिपोर्ट के अनुसार नागरिकों की आमदनी में होने वाली वृद्धि जी डी पी के अनुरूप होगी।(श्याओयांग)