चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन की तैयारी सभा 4 मार्च को सुबह पेइचिंग में हुई। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांग क्वो ने सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस साल का वार्षिक सम्मेलन 5 तारीख को शुरू होगा और इससे संबंधित विभिन्न प्रकार का तैयारी का काम अब पूरा हो जुका है।
तैयारी सभा में पारित की गई वार्षिक सम्मेलन की कार्यसूची के अनुसार वर्तमान वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट सुनी जाएगी और इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा, चीन के राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की 12वीं पंचवर्षीय योजना के कार्यक्रम की समीक्षा और अनुमोदन किया जाएगा, वर्ष 2010 के राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना का कार्यांवयन करने की स्थिति व इस साल के राष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास की योजना के मसौदे की रिपोर्ट की समीक्षा और अनुमोदन किया जाएगा, वर्ष 2010 केंद्रीय व क्षेत्रीय बजट का कार्यांवयन करने की स्थिति व इस साल के बजट मसौदे की रिपोर्ट की समीक्षा और अनुमोदन किया जाएगा, इस साल के केंद्रीय बजट की पुष्टि की जाएगी, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी की कार्य रिपोर्ट, सर्वोच्च जन न्यायालय व सर्वोच्च जन निरीक्षण संस्थान की कार्य रिपोर्ट सुनी जाएगी।