चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के वार्षिक सम्मेलन के प्रवक्ता ली चाओशिंग ने 4 मार्च को कहा कि चीनी और भारतीय जनता दोनों ऐतिहासक व सांस्कृतिक परंपरा वाली जनता है। दोनों के बीच मैत्री किसी भी शक्ति से प्रभावित नहीं हो सकती।
इसी दिन आयोजित चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के वार्षिक सम्मेलन की न्यूज ब्रीफिंग में ली चाओ शिंग ने सवालों के जवाब में कहा कि चीन पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। हम पड़ोसियों के साथ अच्छे दोस्त बनाने की विदेश नीति अपनाते हैं और शांति, स्थिरता, सम्मान व आपसी विश्वास वाले क्षेत्रीय पर्यावरण तैयार करने को तैयार है। हाल के वर्षों से चीन और भारत समेत एशियाई देशों के बीच संबंध, उच्च स्तरीय आवाजाही, आपसी राजनीतिक विश्वास, आर्थिक हित और सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ रही है, जो एशिया की शांति व विकास के लिए योगदान किया गया है।
ली चाओशिंग ने कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा सवाल अभी भी मौजूद है। इसके निपटारे से पहले सीमांत क्षेत्रों में शांति व स्थिरता बनाए रखना हमारे दोनों देशों के समान हित में है और दोनों के बीच अहम सहमति भी।
(ललिता)