पिछले साल जन राजनीतिक सम्मेलन के प्रतिनिधियों, शामिल इकाईयों व विशेष समितियों द्वारा प्रस्तुत पांच हज़ार से ज्यादा प्रस्तावों का जवाब मिला है, जो कुल प्रस्तावों का 99 फ़ीसदी है। सी.पी.पी.सी.सी. की उपाध्यक्षा वांग च्यीच्येन ने 3 मांर्च को इसकी जानकारी दी ।
चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 11 वीं राष्ट्रीय समिति का चौथा पूर्णाधिवेशन 3 मार्च को पेइचिंग में शुरू हुआ। वांग च्यीच्येन ने प्रस्ताव से संबंधित कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि वर्ष 2010 में जन राजनीतिक सम्मेलन के प्रतिनिधियों, शामिल इकाईयों व विशेष समितियों ने कुल 5678 प्रस्ताव पेश किए, जिन में 5300 का मामला उठाया गया, और इस वर्ष के 20 फरवरी तक 5273 प्रस्तावों का जवाब मिला है, जो उठाए गए मामलों का 99.4 प्रतिशत है।
वांग ने कहा कि इन प्रस्तावों में वैज्ञानिक विकास, जन जीवन का सुधार, सामाजिक सामंजस्य व स्थितरा की बढ़ाई आदि विषय शामिल हैं । कई प्रस्तावों को 12 वीं पंचवर्षीय योजना के रेखांकित मसौदे या संबंधी क्षेत्रों व कारोबारों की विकास-योजना में शामिल किया गया है।
(अंजली)