
चाइना रेडियो इंटरनेशनल(सीआरआई) के अधीन चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्टिंग नेटवर्ग(सीआईबीएन) और क्वो क्वांग ग्लोबो मीडिया शेयर वाली कंपनी लिमिटेड 18 का 18 तारीख को पेइचिंग में विधिवत् तौर पर स्थापना हुई।यह इस बात का द्योतक है कि करीब 70 वर्षों के विकास के बाद सीआरआई मीडिया के नए क्षेत्र में दाखिल हुआ है।
चीनी राज्य परिषद के प्रेस-कार्यालय के उपप्रमुख वांग क्वो-छिंग,राष्ट्रीय रेडियो,फिल्म व टी.वी महाब्यूरो के उपप्रधान थैन चिन,मीडिया व आईटी जगत के जाने माने व्यक्तियों औऱ चीन स्थित विदेशी दूतावासों के राजनयिकों समेत सैंकड़ों मेहमान संबंधित उद्धाटन-समारोह में उपस्थित थे।
सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यैन ने समारोह में बधाई-संदेश देते हुए कहा कि चाइना इंटरनेशनल ब्रोडकस्डिंग नेटवर्ग यानी CIBN नई मीडिया के रूप में रेडियो व टी.वी कार्यक्रमों को प्रसारित करने वाली एक राष्ट्रीय संस्था है।वह इंटरनेट व मोबाइल दूर-संचार जैसे आधुनिक उच्च तकनीक के सहारे बहुत सी भाषाओं में बहुत से ढंग के कार्यक्रम दुनिया भर में प्रसारित करती है।वांग कंग-न्यैन ने कहा कि CIBN की स्थापना सीआरआई के नई तरह की आधुनिक व बहिर्मुखी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की ओर बढने और सीआरआई के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण की शक्ति को मजबूत करने में हुई एक बड़ी व खुशगवार उपल्ब्धी है।आने वाले 5 वर्षों में CIBN बहुत से भाषाओं व इन से जुड़े सुयोग्य व्यक्तियों और अन्य समृद्ध प्रसारण-संसाधनों का लाभ लेते हुए वैश्विक प्रभाव वाली अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की पंक्ति में शामिल होने की कोशिश करेगा।
सूत्रों के अनुसार CIBN चीन के रुख,विश्व की नजर और मानव के विचार को प्रसारण की अवधारणा बनाकर सीआरआई के 61 भाषी विभागों के सुयोग्य व्यक्तियों की विशेषताओं का विकास करते हुए इंटरनेट टी.वी,मोबाइल फोन रेडियो व टी.वी और मल्टीमीडिया मोबाइल रेडियो से जुड़े व्यवसाय का जोरदार विकास करेगा।
क्वो क्वांग ग्लोबो मीडिया शेयर वाली कंपनी लिमिटेड CIBN में पूंजी निवेश करने और उसे वाणिज्यिक तौर पर संचालित करने वाली संस्था है।इस के उप महाप्रबंधक लू ज़ी-छंग का कहना था कि यह कंपनी मुख्त रूप से CIBN के लिए कारोबार की देखभाल करेगी।















