चीन स्थित अमरीकी राजदूत चोन हून्समान ने 12 जनवरी को कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की अमरीका यात्रा ऐतिहासिक महत्व की होगी।
चोन हून्समान के अनुसार यह शिखर सम्मेलन असाधारण है, क्योंकि यह विश्व में सब से बड़ी दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच बातचीत है।उन्होंने कहा कि पिछले साल राष्ट्रपति ओबामा और राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ के बीच सात वार्ताएं हुईं और अमरीका-चीन रणनीतिक व आर्थिक बातचीत व्यवस्था में प्रगति हुई। मतभेद मौजूद हैं, लेकिन सहमतियां अधिक हैं, भविष्य में दोनों देशों के बीच समान हित ज्यादा से ज्यादा होंगे।
चोन हून्समान ने यह भी कहा कि ईरान का नाभिकीय सवाल, कोरियाई प्रायद्वीप सवाल, आर्थिक संतुलन व मौसम परिवर्तन का सामना करने में अमरीका और चीन वास्तविक व संयमी रवैया अपनाएंगे।(होवेइ)















