चीनी विदेश मंत्री यांग चे छी ने 11 जनवरी को पेइचिंग में यात्रा पर आए अमरीकी रक्षा मंत्री रोबेर्ट गेत्स से भेंट की।
यांग चे छी ने कहा कि वर्तमान में चीन-अमरीका संबंध सक्रिय रूप से विकसित हो रहे हैं। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ भी निमंत्रण पर अमरीका की राजकीय यात्रा करेंगे। नये युग में चीन-अमरीका संबंध के विकास में बड़ा मौका मौजूद होगा। चीन व अमरीका को वार्ता व आपसी विश्वास को मजबूत करना, सहयोग को विस्तृत करना और चीन-अमरीका संबंध की नयी स्थिति बनानी चाहिए।(चंद्रिमा)















