दूसरी रिपोर्ट के अनुसार इस यात्रा की तैयारी करने वाली चीनी विदेश मंत्री यांग चे छी ने 6 जनवरी को न्यूयॉर्क में कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हु चिन थाओ की अमरीका यात्रा नए दौर में चीन-अमरीका सर्वांगीण संबंध के विकास को बढ़ाएगी, दोनों देशों के वास्तविक सहयोगी स्तर और दोनों देशों की जनता के बीच समझ व मित्रता को बढ़ाया जाएगा।(होवेइ)















