11वें पश्चिमी चीनी अतंर्राष्ट्रीय मेला छंतू में आयोजित हो रहा है। भारत से आए कुल 35 प्रसिद्ध उद्यमों ने इस में भाग लिया। उन में भारतीय सरकार के प्रयटन ब्यूरो की पेइचिंग शाखा, नानचिन टाटा ऑटोकोम्प कंपनी, एफ़एडब्यू भारत फ़ोर्के लिमि़टेड कंपनी, ज़ी मनोरंजन लिमिटेड कंपनी व नात्स विश्व व्यापी लिमिटेड कंपनी आदि शामिल हैं।
संवाददाता ने देखा कि भारतीय डिवान समुद्रपारीय कंपनी के प्रदर्शन क्षेत्र में भीड़ें लगी हुई हैं। भारतीय विशेषता वाले माल बहुत से चीनी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन गये हैं । दूसरी ओर भारतीय आटिया कंपनी के प्रदर्शन क्षेत्र में बहुत ज्यादा भारतीय फ़र्निचर दर्शाये गये। हालांकि उन का दाम सस्ता नहीं है, लेकिन बहुत ज्यादा पर्यटक इन्हें खरीदने के इच्छुक हैं।(चंद्रिमा)















