यह सर्वविदित है कि ध्यानाकर्षक शांगहाई विश्व मेला आगामी पहली मई को शांगहाई में धुमधाम से उद्घाटित होगा , मौके पर दर्शक विश्व के सब से समुन्नत हाई टेक और विश्व के विभिन्न देशों से आने वाली समृद्ध विविधतापूर्ण संस्कृतियां देख पाएंगे । उसी समय यदि आप को चीन आने का मौका मिला , तो आप के लिये सब से बेहतर है कुछ और ज्यादा दिन ठहरना और रमणीय चीनी प्राकृतिक भू दृश्य और रीति रिवाज महसूस करना ।
विश्व मेले के उद्घाटन से पहले चार वाहनों से गठित विश्व मेला पर्यटन कारवां शांगहाई से चीन के 8 प्रांतों व शहरों का दौरा करने के लिये रवाना हुआ है, इस कारवां के सवारी शांगहाई शहर , च्यांगसू और आनहुई आदि अनेक क्षेत्रों के पर्यटन उद्योग में कार्यरत कर्मचारी हैं , वे दौरे के दौरान लोगों को शांगहाई विश्व मेले और विश्व मेला पर्यटन से अवगत कर रहे हैं ।
शांगहाई शहर का सब से प्रसिद्ध प्रतिकात्मक भू दृश्य विश्वविख्यात वाइ थान नामक स्थल ही है । सौ वर्ष से पहले वह शांगहाई शहर की मोहित आंखे की तरह इतिहास में हुए परिवर्तनों को देखता आया है । वाइ थान पर्यटन स्थल में सब से चर्चित भू दृश्य यह है कि इस स्थल के उत्तर स्थित बाइ तु पुल से दक्षिण स्थित पूर्वी चिन लिंग रोड तक की इस अर्धअंडाकार लाइन पर ब्रिटिश , फ्रांसिसी , स्पेनीश और युनानी वास्तु शैलियों से युक्त 52 आलीशान भवन खड़े हुए नजर आते हैं । यह स्थल पहले पुराने शांगहाई शहर का वित्तीय केंद्र रहा था , आज यह रौनकदार दृश्य फिर भी बरकरार रहा है । विश्व के विभिन्न बड़े बड़े मशहूर बैंकों ने यहां पर अपनी शाखाएं खड़ी कर दी हैं , साथ ही कुछ बारों और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों ने भी अपना पैर जमा कर रखा है ।
जब आप हो फिंग होटल के पुराने रुपी गेट के पास खड़े होकर पूर्वी मोती नामक आकाश से बातें करने वाले टीवी टावर और शांगहाई क्लोबाल वित्तीय केंद देखते हैं , तो आप को ऐतिहासिक व आधुनिक आभास हो सकता है । ह्वांगफू पार्क से ह्वांगफू नदी के दर्शन मंच तक क्षेत्र वाइ थान स्थल की पुरानी बाढ़ बाधित दीवार जाना जाता है , स्थानीय लोग उसे प्रेम दीवार भी कहते हैं । गत सदी के 70 से 80 वाले दशकों तक यहां पर पूरी एक पीढ़ी वाले शांगहाई वासियों की प्रेम कहानी का रिकार्ड किया गया है । जब आप फू शी पर खड़े होकर फू तुंग की ओर देखते हैं , तो आप को आधुनिक शहर का शानदार दृश्य एकदम नजर आता है , खासकर रात को नये फू तुंग क्षेत्र में आप रंगबिरंगी चमकदार रोशनियों पर मोहित होकर वापस लौटना भी भूल जाते हैं ।
मौजूदा विश्व मेले की अगवानी के लिये वाइ थान पर्यटन स्थल की मरम्मत करने में 33 माहों का समय लगा , अब वाइ थान पर्यटन स्थल पहले से और अधिक विशाल व रोशनीदार है , प्रेम दीवार हटायी गयी है , उस की जगह पर पुरानी शैली युक्त आलीशान बाड़े लगाये गये हैं , जिस से फू तुंग क्षेत्र और ह्वांग फू नदी का रमणीय भू दृश्य साफ साफ नजर आता है ।
फू शी के वाइ थान पर्यटन स्थल पर दूर से नजर दौड़ाये , तो फू तुंग पर लगभग सौ गगनचुम्बी बड़ी बड़ी इमारतें खड़ी हुई दिखाई देती हैं , जिन में शांगहाई शहर के विख्यात तीन ऊंची इमारतें शांगहाई पूर्वी मोती नाम से नाम टीवी टावर , चिन माओ भवन और क्लोबाल वित्तीय केंद्र शामिल हैं । शांगहाई क्लोबाल वित्तीय केंद्र के पर्यटन विभाग की उप मेनेजर वांग छाओ रान ने इस का परिचय देते हुए कहा शांगहाई क्लोबाल वित्तीय केंद्र आज की दुनिया में सब से ऊंचा दृश्य देखने वाला हाल है , उस की लम्बाई 474 मीटर है , जो शांगहाई शहर में सब से ऊंचा माना जाता है , इस हाल में फू तुंग व फू शी का सारा भू दृश्य साफ साफ नजर आता है । साफ मौसम के दिन विश्व मेले का उद्यान भी देखा जा सकता है । साथ ही हमारे दृश्य हाल के फर्श पर पारदर्शी शिक्षे बिछाये गये हैं । इस के अलावा इस केंद्र की 97 वीं मंजिल की छत खोली जा सकती है , जिस की ऊंचाई 439 मीटर है , साफ मौसम के दिन हम उसे खोलते हैं , पर्यटक खुले प्राकृतिक वातावरण का मजा ले सकते हैं ।
वाइ थान पर्यटन स्थल से निकलकर यदि आप फोटाशौकिन हैं , तो आप अपना कैम
रा लेकर थ्येन ची फांग नामक स्थल के दौरे पर जा सकते हैं और शांगहाई शहर के गाढ़े कलात्मक पर्यावरण का लुत्फ ले सकते हैं । थ्येन ची फांग क्षेत्र में बहुत ज्यादा स्थानीय विशेषता वाले घरों , जिन का मुख्य गेट पत्थर का है , ने बार , काफी हाउस , चाय घर , चित्र कला दुकान और दस्तकारी कृतियों की दुकान का रुप ले लिया है । इस संकरी गली की सड़क तंग तो है , पर काफी की महक इस छोटी गली में व्याप्त रही है ।
यदि आप को पुरानी चीनी वास्तु शैलियों से युक्त निर्माण पसंद हैं , तो सब से बेहतर है कि आप पुराने छंग ह्वांग मदिर और यू य्वान के दौरे पर जाये , ये दोनों रौनकदार स्थल कई सौ वर्ष पुराने हैं , साथ ही शांगहाई शहर के प्रसिद्ध विविधतापूर्ण स्थानीय पकवान खाने को मिलते हैं । इस के अलावा दर्शकों को चीनी राष्ट्रीय निधियों में से एक पंडा देखने देने के लिये चीन के संबंधित विभागों ने विशेष तौर पर दस पंडे सछ्वान प्रांत से शांगहाई पहुंचा दिये हैं , विश्व मेले के दौरान ये पंडे शांगहाई चिड़िया घर और शांगहाई जंगली चिडिया घर में प्रदर्शित किये जायेंगे । शांगहाई जंगली चिड़िया घर में कार्यरत कर्मचारी थांग युन ने परिचय देते हुए कहा शांगहाई विश्व मेले की अगवानी के लिये और दर्शकों को शांगहाई से अच्छी तरह अवगत कराने के लिये हमारा जंगली चिड़ियाघर इस वर्ष के उत्तरार्द्ध से दस बड़े जंगली पंडे यहां पर दर्शाये जायेंगे , हम ने विश्व मेले के पंडों के लिये चौक भी निर्मित किया है , शांगहाई विश्व मेले के दौरान ये दस प्यारे जंगली पंडे दर्शकों को प्रदर्शित होंगे , ताकि देशी विदेशी दर्शक शांगहाई , चीन और चीन की राष्ट्रीय निधि पंडे से और ज्यादा परिचित हो सके ।
काफी सूक्ष्म बंदोबस्त व सोच विचार के जरिये चीन की अनेक पर्यटन एजेंसियों ने विविध विश्व मेला पर्यटन लाइनें भी तैयार कर रखी है ,शांगहाई विश्व मेले के कारवां पर पेशेवर पर्यटन कर्मचारी विभिन्न स्थानीय जन समुदाय को शांगहाई विश्व मेले की पर्यटन स्थिति से अवगत कराने में लगे हुए हैं । शांगहाई पर्यटन एजेंसी के विश्व मेला विभाग के व्यवसायिक मेनेजर ज़ओ चाओ छ्वान ने विशेष तौर पर विदेशी पर्यटकों को कुछ मजेदार पर्यटन लाइनें भी तैयार कर रखी हैं ।
उन का कहना है कि विदेशी पर्यटकों को चीनी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विशेषताओं से युक्त पर्यटन लाइनें ज्यादा पसंद हैं । मिसाल के लिये दो दिवसीय सू चओ दौरा और तीन दिवसीय विश्व मेले उद्यान दौरा सब से लोकप्रिय हैं । सू चओ के बगीचे रुपी पुराने निवास स्थान और हू छ्यो जैसे पर्यटन स्थल विदेशी पर्यटकों को मोह लेते हैं । हाल ही में शांगहाई के वाइ थान परियोजना पूरी हो गयी है , जब रात को चमकदार रोशनियां खुलेगी , तो इस स्थल पर निर्मित सभी आलीशान विदेशी निर्माण और फू तुंग रोड आदि पर्यटन स्थल पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बन जाएंगे। हम भी दिलोजान से देशी विदेशी पर्यटकों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध करा देंगे ।















