अपाहिजों की देखरेख के लिये स्थापित शांगहाई विश्व मेले का प्राण देखरेख भवन सप्ताह दस मई को शुरू होगा।
8 मई को न्यूज ब्रीफिंग में इस भवन के प्रधान छाओ ची फिंग ने बताया कि शांगहाई विश्व मेले का प्राण देखरेख भवन इस मेले के पिछले 159 साल के इतिहास में पहली बार अपाहिजों के लिये स्थापित हुआ है , यह भवन प्रमुख मुद्दे के भवन में खड़ा है , जिस में प्राण मंच , व्यवहारिक गुंजाइश और बुद्धिमान आवास जैसी 6 इकाइयां शामिल हैं । भवन सप्ताह के दौरान कई अपाहिज कलाकार दर्शकों के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश करेंगे और अपाहिज मित्र हाईटेक सहायक उपकरणों के जरिये दर्शकों को अपना कौशल प्रदर्शित कर पाएंगे। इसके अलावा इस भवन में विशेष भू दृश्य लगाये गये हैं , दर्शक यहां पर रोचक गतिविधियों के जरिये अपाहिजों के कठिन अस्तित्व का अनुभव कर सकते हैं , ताकि प्राण को मूल्यवान समझा जा सके ।
वर्तमान चीन में कुल 8 करोड़ तीस लाख अपाहिज हैं , जो समूचे देश की कुल संख्या के 6 प्रतिशत से अधिक है । गत माह की 20 तारीख से 6 मई तक कुल एक लाख दर्शक इस भवन देखने पहुंचे हैं।















