शांगहाई विश्व मेले के उद्धाटन के उपलक्ष्य में दुनिया के विभिन्न देशों से आये 14 हजार संवाददाता शांगहाई में एकत्र हो गये हैं। अधिकांश विदेशी मीडिया के विचार में शांगहाई विश्व मेले ने ऑपरेटिंग सिस्टम व सेवा संस्थापनों के निर्माण में हर संभव बढ़िया कोशिश की है और चीनी व विदेशी मीडिया के बीच आपसी समझ व विश्वास बढ़ाने के लिये एक मंच स्थापित किया है। उन्हें विश्वास है कि चीन एक शानदार, सफल व अविस्मरणीय विश्व मेले का आयोजन कर सकेगा।
विदेशी मीडिया का विचार है कि शांगहाई विश्व मेले के विभिन्न क्षेत्रों में सुधार आया है और मेले का स्तर भी उन्नत हुआ है। स्वीटजरलैंड, जर्मनी व नाम्बीबिया से आये संवाददाताओं ने कहा कि शांगहाई विश्व मेला आकर्षक है और इस का पैमाना भी बहुत बड़ा है। चीनियों ने इस के लिये बड़ी कोशिश की है और श्रेष्ठ सेवा प्रदान की है, जो हमारे कार्य के लिये बहुत सुविधाजनक है।(रूपा















