शांगहाई विश्व मेले के न्यूज केंद्र में 27 अप्रैल को काम शुरू हो गया। जिससे शांगहाई विश्व मेले का मीडिया सेवा पूरी तरह से चालू हो गया। शांगहाई विश्व मेले का न्यूज केंद्र और उसके अधीन अंतर्राष्ट्रीय रेडियो-टीवी सेंटर,पूशी न्यूस केंद्र,मीडिया का पंजीकरण केंद्र सब देश-विदेश के संवाददाताओं के लिये खुले हैं।
184 दिवसीय शांगहाई विश्व मेले के दौरान न्यूज केंद्र देशी-विदेशी संवाददाताओं का परिवार बनकर उन्हें सूचना,साक्षात्कार से संबंधित सेवा,तकनीकी सेवा आदि सुविधाएं देगा।
शांगहाई विश्व मेले के न्यूज केंद्र का क्षेत्रफल 12 हज़ार वर्ग मीटर हैं।जिसमें प्रेस रूम,सार्वजनिक मीडिया कार्यरत क्षेत्र,विशेष मीडिया कार्यरत क्षेत्र,सेवा डेस्क और संवाददाताओं का आराम क्षेत्र स्थापित किये गये हैं।आराम क्षेत्र में करीब हज़ार संवाददाता एक ही समय में काम कर सकेंगे।
(लिली)















