चीन के छिंगहाई प्रांत के युशु क्षेत्र में मौसम निरंतर बिगड़ रहा है। वहां वर्षा, बर्फबारी एवं हवा चल रही है। 26 तारीख तक, वहां वर्षा एवं बर्फबारी की स्थिति बनी रहेगी। तेज़ हवा एवं धूल वाले मौसम का राहत कार्य पर प्रभाव पड़ेगा।
चीनी मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 24 तारीख से तेज़ हवा एवं कम तापमान युशु क्षेत्र के मौसम की प्रमुख विशेषता होगी। खराब मौसम भूकंप ग्रस्त क्षेत्र की जनता के जीवन में कठिनाईयां पैदा करेगा। इस के अलावा, भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में अधिकांश मकान मिट्टी व ईंटों से निर्मित हैं, इसलिए धूल काफी उड़ेगी। (श्याओयांग)















