20 एवं 21 तारीख को कुछ विदेशी नेताओं एवं अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के अधिकारियों ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष वू पांगक्वो एवं चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ को पत्र या तार भेजकर या अन्य तरीकों से छिंगहाई में भूकंप की विपत्ति आने पर चीन सरकार व चीनी जनता को संवेदना दी।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति एवं राष्ट्रीय सत्ताधारी संस्था के अध्यक्ष अब्बास ने चीनी जनता व मृतकों के परिवारजनों को संवेदना दी। उन्हें विश्वास है कि चीनी जनता अवश्य ही मुसीबतों को दूर कर सकेगी और जन्मभूमि का पुनः निर्माण करेगी।
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामले के वरिष्ठ उच्चायुक्त गुटरस एवं अरब लीग के महा सचिव मूसा ने भी मृतकों के परिवारजनों के प्रति शोक प्रकट किया और कामना की कि घायल यथाशीघ्र ही स्वस्थ होंगे। उन्हें पक्का विश्वास है कि चीन सरकार व चीनी जनता अवश्य ही विपत्ति के पड़े प्रभाव को दूर कर सकेगी।
इस के अलावा, मलेशिया, जापान, तन्जानिया, कैमरून, ऑस्ट्रिया, क्रोशिया, कजाकस्तान आदि देशों के नेताओं ने चीनी जनता व मृतकों के परिवारजनों को संवेदना दी । उन्होंने भूकंप मुकाबला एवं राहत कार्य में चीन सरकार द्वारा किये गये कार्य की प्रशंसा की। (श्याओयांग)















