21 अप्रैल को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की सरकारी संस्थाओं, कारोबारों, स्कूलों में झंडे को आधा झुकाया गया और लोगों ने मौन रखकर छिंग हाई प्रान्त के यु शु भूकंप में मरे चीनी लोगों के प्रति शोक प्रकट किया।
सुबह 11 बजे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बती चिकित्सा कालेज के 1500 अध्यापकों व छात्रों ने मैदान में इक्कठे होकर यु शु भूकंप में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया। छात्रों ने रोते हुए तीन मिनट के लिए मौन रखा।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश सरकार ने छिंग हाई प्रांत के यु शु में आए भूकंप में मरे लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए सभी सरकारी संस्थाओं, कारोबारों, नागरिक आबादी क्षेत्रों में झंडे आधा झुकाने का आदेश दिया।
तिब्बत के विभिन्न कस्बों और स्कूलों में भी भूकंप पर शोक प्रकट करने की गतिविधि आयोजित की गयी। ल्हासा शहर के नागरिक आ नी ने चंदा देने के बाद कहा कि हम हर दिन भूकंप में मरे दोस्तों के लिए प्रार्थना करते हैं। हमारा देश और जनता उन्हें मदद देंगे। हमें आशा है कि यु शु का भविष्य उज्ज्वल होगा। (पवन)















