21 अप्रैल को भारत स्थित चीनी राजदूत जांग यान ने नयी दिल्ली में चीनी प्रवासियों, चीनी कारोबारों और मीडिया संस्थाओं व छात्रों के प्रतिनिधि आदि 100 लोगों के साथ यु शु भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट करने की गतिविधि आयोजित की।
स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8 बजे भारत स्थित चीन के राजदूत जांग यान ने राष्ट्रीय झंडा आधा झुकाने की घोषणा की। सब लोगों ने गंभीर रूप से मातृभूमि की ओर मुंह कर तीन मिनट के लिए मौन रखकर यु शु भूकंप में मरे लोगों के प्रति शोक प्रकट किया। चीन के लाल झंडे के नीचे दूतावास के कर्मचारियों ने सफेद फूलों से दिल का आकार बनाया। मौन रखकर सब लोगों ने यु शु में मरे चीनी लोगों के लिए फूल चढाए। (पवन)















