Web  hindi.cri.cn
विदेशों में चीनी संस्थाओं ने युशु भूकंप के मृतकों के प्रति शोक जताया
2010-04-21 10:14:28

छिंगहाई प्रान्त के युशु भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताने के लिए चीनी राज्य परिषद ने 21 अप्रेल को राष्ट्रीय शोक कार्यवाही आयोजित की गई। विदेश में चीनी संस्थाओं, चीनियों और प्रवासी चीनियों ने शोक कार्यवाही आयोजित की। हाल के कुछ दिनों में विदेशी मीडिया ने युशु भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों में चीनी सेना के राहत कार्य की तारीफ की।
21 अप्रैल की सुबह रूस स्थित चीनी राजदूत ली ह्वी व दूतावास के सभी सदस्यों ने युशु भूकंप के मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया। वहीं दूतावास के सदस्यों, रूस स्थिती चीनी कंपनियों, रूस स्थित चीनियों और प्रवासी चीनियों और विद्यार्थियों ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए चंदा जमा किया।
सिडनी स्थित चीनी कौंसुलेट में राष्ट्रीय झंडे को आधा झुकाकर शोक मनाया गया।
जबकि फ्रांस स्थित चीनियों और प्रवासी चीनियों और विद्यार्थियों ने फ्रांस स्थित चीनी दूतावास के साथ 20 अप्रैल को चीन के राष्ट्रीय टेलीविजन सी.सी.टी.वी द्वारा आयोजित युशु भूकंप को सहायता देने वाला कार्यक्रम देखा और चंदा जमा किया।
इससे पहले थाईलैंड में काम कर रहे चीनी भाषा के शिक्षकों ने बैंकोक में युशु भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताया और भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए चंदा जमा किया।
पिछले कुछ दिनों में फ्रांसीसी प्रेस एजेंसी, रायटर और एपी आदि विदेशी मीडिया ने युशु भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में चीनी सेना के राहत कार्य की प्रशंसा की। उनके मुताबिक चीनी सेना ने खराब प्राकृतिक स्थिति में बड़े संकल्प के साथ राहत कार्य में अच्छा काम किया है और अपनी श्रेष्ठ गुणवत्ता दिखायी है।
 
(वनिता)
 
संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040