शांगहाई विश्व मेले का परिसर क्षेत्र और कुछ भवनों, जो 8 साल में बन कर तैयार हुए हैं का कसौटी पर परखना 20 अप्रैल से शुरु हुआ है। इस के दौरान हर दिन 5 हजार से 5 लाख व्यक्ति विश्व मेले का दौरा करेंगे।
सन् 2002 में 2010 का विश्व मेला आयोजित करने के लिए शांगहाई का आवेदन पारित किया गया। आठ साल की तैयारी के बाद 20 अप्रैल को विश्व मेले की तैयारी हालत का कसौटी पर परखने का पहला दिन है। पर्यटक चीनी भवन, जर्मनी भवन और थाइलैंड भवन की यात्रा कर रहे हैं। इन्हें देखने के लिए आरक्षण करना पड़ता है। 20 तारीख को 12 बजे तक चीनी भवन की यात्रा करने के लिए आरक्षण बंद हो गया है । जर्मनी भवन देखने वाले पर्यटकों की लाइन 1 किलोमीटर लम्बी लगी थी। जर्मनी भवन के प्रेस अधिकारी ने कहा कि विश्व मेला औपचारिक रूप से शुरु होने के बाद हर दिन अधिकतम 45 हजार पर्यटक जर्मनी भवन की यात्रा कर सकेंगे।
पहली मई को शांगहाई विश्व मेला औपचारिक रूप से शुरु होगा। इस के पहले विश्व मेला 5 दिनों के लिए प्रयोगी तौर पर खोला जाएगा ताकि इस के दौरान उभरने वाली समस्या को समय पर हल की जा सके। (पवन)















