चीनी राज्य परिषद ने छिंगहाई प्रान्त के युशु भूकंप में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए 21 अप्रेल को राष्ट्रीय शोक कार्यवाही आयोजित किए जाने का फैसला किया है। उसी दिन देश भर में और विदेश स्थित चीनी दूतावासों में राष्टीय झंडे को आधा झुकाकर शोक मनाया जाएगा और सार्वजनिक मनोरंजन कार्यवाहियां स्थगित की जाएंगी।
(वनिता)















