छिंगहाई प्रान्त के युशु भूकंप में 19 अप्रैल की रात तक मरने वालों की संख्या 2039 पहुंच गई है। वहीं 195 लोग लापता हैं, जबकि घायलों की संख्या 12,135 हैं, जिनमें से 1434 गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं। चीनी समाचार एजेंसी शिंगह्वा की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
(वनिता)















