Web  hindi.cri.cn
लैटिन अमेरिकी देशों के दूतों ने चीन सरकार के भूकंप राहत कार्य की प्रशंसा की
2010-04-19 19:06:45

चीन के छिंगहाई प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता वाला भूकंप आने के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने विपत्ति की स्थिति और राहत व बचाव कार्य की प्रगति पर बहुत ध्यान दिया है। हाल ही में चीन स्थित अनेक लैटिन अमेरिकी देशों के दूतों ने भूकंप से हताहत होने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और चीन सरकार के राहत व बचाव कार्य की क्षमता व परिणाम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

क्यूबा के राजदूत कार्लोस मिगुल परेरा ने कहा कि वर्तमान छिंगहाई भूकंप में चीन सरकार ने तुरंत कारगर राहत काम शुरू कर दिया। यह वर्ष 2008 में वनछवान भूकंप के बाद चीन सरकार को राहत व पुनर्निर्माण कार्य के बारे में प्राप्त अनुभवों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि क्यूबा ने एक विशेष तरीके से राहत कार्य में भाग लिया है। छिंगहाई की राजधानी शीनिंग स्थित चीन-क्यूबा मैत्रीपूर्ण नेत्र अस्पताल में बहुत से घायल नागरिकों को भर्ती कराया गया है।

चीन स्थित वेनेजुएला के दूतावास के अस्थाई कार्यदूत, काउंसलर विवास ने इस भूकंप से भारी हताहती होने वालों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि इस नाज़ुक घड़ी में वेनेजुएला चीन की जनता के साथ उन के घरों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा।

चिली के राजदूत माट्टा और अर्जेंटीना के राजदूत मायोराल ने चीन सरकार व जनता की भूरि-भूरि प्रशंसा की और विश्वास जताया कि चीन सरकार के नेतृत्व में चीनी जनता भूकंप राहत व पुनर्निर्माण कार्य को बखूबी अंजाम देगी।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040