शांगहाई विश्व मेले के तालमेल ब्युरो के उप प्रधान ज्यू योंग लेयी ने परिचय देते हुए कहा कि शांगहाई विश्व मेले के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र की स्थापना पूरी हो गयी है। वह 27 अप्रैल को विश्व मीडिया के लिए सेवा देगा। विभिन्न देशों के मीडिया भी शांगहाई विश्व मेले पर बड़ा ध्यान दे रहे हैं। अनेक बड़ी मीडिया संस्थाओं ने विश्व मेले के भवनों में इन्टरव्यू लेने के लिए आवेदन किया है।
श्री ज्यू योंग लेयी ने शांगहाई विश्व मेले के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र के संचालन प्रोग्राम की हस्ताक्षर रस्म पर उक्त बात कही। अब तक 14 विदेशी मीडिया संस्थाओं ने स्टुडियो किराए पर लिए हैं। बी.बी.सी, सी.एन.एन, एन.एच.के आदि अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थाओं ने शांगहाई विश्व मेले के भीतर कवर करने के लिए आवेदन दिया है। रायटर, एसोसिएटेड प्रेस ने भी शांगहाई विश्व मेले के अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र से विश्व मेले की उद्धाटन रस्म के टीवी सिगनल प्रदान करने के लिए आवेदन दिया है।
शांगहाई विश्व मेले का अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र विश्व मेले के परिसर क्षेत्र में विश्व मेला केंद्रीय इमारत में स्थित है जिस का कुल क्षेत्रफल 3500 वर्गमीटर है। (पवन)















