भूकंप प्रभावित यू शू की सहायता करने के लिए चीन सरकार ने दूसरे देशों का स्वागत किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जांग यु ने 18 अप्रैल को यह बात कही।
शिन्ह्वा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संवाददाताओं के सवालों के जवाब में जांग यु ने कहा कि चीन के छिंगहाई प्रांत के यू शू में भूकंप आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने राहत कार्य पर ध्यान देते हुए शोक बताया। कुछ देशों और संगठनों ने अपनी सहायता करने की इच्छा भी जताई। इससे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और चीनी जनता के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों का पता चलता है। चीन सरकार इसका स्वागत व हार्दिक धन्यवाद करती है, साथ ही दान स्वीकार करने के खाता की जानकारी भी दी। वर्तमान चीन सरकार पूरी कोशिश से राहत कार्य में जुटी है। राहत सामग्री और कर्मचारी प्रभावित क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। हमें विश्वास है कि चीनी जनता के सामान्य प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के समर्थन में भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लोग आपदा पर नियंत्रण कर सामान्य जीवन जी सकेंगे।
(दिनेश)















