चीनी नागरिक मामला मंत्रालय के विपत्ति राहत ब्यूरो के प्रधान श्री च्यो मींग ने 18 तारीख को पेइचिंग में कहा कि वर्तमान युशू भूकंप के राहत कार्य एवं राहत सामग्रियों की सप्लाई में अल्पसंख्यक जातियों के रीति रिवाज़ों, जीवन की आदत व धार्मिक विश्वास पर ध्यान दिया गया है।
श्री च्यो मींग ने चीनी राज्य परिषद की प्रेस दफ्तर द्वारा आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में परिचय देते समय बताया कि अनाज आदि जीवन के जरूरी मालों की सप्लाई करने के समय नागरिक मामला मंत्रालय ने अल्पसंख्यक जाति की जीवन आदत पर ध्यान दिया है। मिसाल के लिए स्थानीय अल्पसंख्यक जाति की खान पान आदत के अनुसार, चीन की केंद्र सरकार द्वारा सप्लाई किए गए राहत अनाज में 80 प्रतिशत आटा है, जबकि 20 प्रतिशत चावल है। छिंगहाई के नागरिक मामला विभाग द्वारा इकट्टे की गयी सामग्रियों में भी अल्पसंख्यक जाति की विशेष आवश्यक सामग्रियां शामिल हैं। इस के अलावा, भूकंप ग्रस्त लोगों के अस्थायी निवास स्थानों पर लोग स्वतंत्र रूप से धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी कर सकते हैं। (श्याओयांग)















