दूसरे अफ्रीका विपदा-घटाव मंत्री स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने वाले संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों और कीनियाई विशेषज्ञों ने 16 अप्रैल को चीन के छिन्गहाई प्रांत की यूशू काउटी में हुए भूकंप के बाद शुरू हुए राहत कार्य के बारे में सलाह दी है और चीन की भूंकप-राहत की शक्ति पर विश्वास भी प्रकट की है।
संयुक्त राष्ट्र विपदा-घटाव मामला अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2008 में चीन के स्छ्वान प्रांत की वेनछ्वान काउटी में भूकंप होने के बाद बहुत से कुशल प्रशिक्षित राहत कर्मचारियों ने राहत कार्य में भाग लिया था।यह बेहद पेशेवर कदम है।लेकिन हालिया भूकंप पठार पर स्थित युशु काऊंटी में आया।वहां की भू-स्थिति और जलवायु ने राहत कार्य में अड़चनें डाली हैं।लेकिन उन्हें विश्वास है कि चीन के पास राहत कार्य को सफल बनाने की पूरी शक्ति है।
इस अधिकारी ने यह भी कहा कि पेशेवर राहतकर्मियों के दो प्रमुख कार्य हैं।एक, संबंधित मकानों की संरचना को आंकना, दो उन मकानों,जिन के नीचे जीवित लोग दबे हुए हैं,के आकार-क्षमता एवं उन के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति निश्चित करना।(होवेइ)















