चीन के छिंगहाई प्रांत के भूकंपरोधी राहत-कार्य के निर्देशक कार्यालय ने 17 तारीख के तीसरे पहर एक न्यूजब्रीफिंग बुलाई,जिस में निर्देशक कार्यालय के प्रेस प्रवक्ता श्या श्वए-फिंग ने कहा कि 17 तारीख की सुबह तक य़ुशु काउंटी में आए जबरदस्त भूकंप में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1339 हो गई और अन्य 332 लापता है।11 हजार 849 घायलों में से 1297 लोगों की स्थिति गंभीर है।















