चीन के प्रधान मंत्री वन चाबाओ ने 16 तारीख को छिंगहाई प्रांत में भूकंपग्रस्त युशु काऊंटी का निरीक्षण-दौरा जारी किया।उन्होंने गंभीर रूप से क्षतिगस्त स्कूलों,अनार्थगृहों और मठ-मंदिरों का दौरा किया और भूकंपपीड़ितों की शिविरों में जाकर उन से बातचीत की।
वन चाबाओ ने कहा कि विपत्ति के सामने विभिन्न जातियों के लोगों को चारिए कि वे एक दूसरे का ख्याल रखें,एक दूसरे की मदद करें और एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करें।यह विपत्ति पर जीत लेने की हमारी आशा है।















