Web  hindi.cri.cn
चीन में आए हालिया भूकंप में मरने वालों की संख्या 791 हो गई
2010-04-16 19:21:42

16 तारीख की सुबह 8 बजे तक चीनी राष्ट्रीय सुरक्षा-निगरानी जनरल ब्यूरो के बचाव-दल ने छिंगहाई प्रांत की युशु काऊंटी में आए भूकंप के मलबे में से 7 लोगों को जीवित निकाल लिया है,12 घायलों का इलाज किया है और 35 मृतकों के शवों का निपटारा किया है।कल चीनी राजकीय भूकंप ब्यूरो के बचाव-दल ने मलबे में दबे 6 लोगों को जीवित बचा लिया था।16 तारीख की सुबह 8 बजे तक इस भूकंप में मौतों की संख्या बढकर 791 तक पहुंची।294 लोग लापता और 11486 लोग घायल बताये गए।घायलों में से 1176 व्यक्तियों की हालत गंभीर है।

चीनी नागरिक मामला मंत्रालय 16 तारीख तक भूकंपग्रस्त क्षेत्र को कपास के 20 हजार तंबू,50 हजार कपड़े और 50 हजार रजाइयां पहुच चुका है।इस मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार उन भूकंपपीडितों को,जिन के पास रिहायशी माकन व उत्पादन के साधन और आमदनी के स्रोत सब के सब खत्म हो गए है,तीन महीनों के लिए अस्थाई जीवन-भत्ता दी जाएगी और भूकंप के कारण बने अनाथों,संतानहीन बुजुर्गों और विकलांगों की सहायता में तेजी लाई जाएगी।

उधर चीनी राज्य परिषद की राजकीय संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि 16 अप्रैल को तीसरे पहल तक चीनी सरकारी उद्यम भूकंपग्रस्त क्षेत्र के लिए 4 करोड़ 50 लाख चीनी य्वान और 5 लाख हांगकांग डालर चंदे के रूप में दे चुके हैं।

युशु में जबरदस्ता भूकंप आने के बाद बिजली,पेट्रोल और दूरसंचार जैसे सरकारी उपक्रमों ने जल्द ही अपने-अपने आपात बचाव-दल भूकंपग्रस्त क्षेत्र भेजे,ताकि वहां बिजली व पैट्रोल की आपूर्ति और दूरसंचार के सुभीते को सुनिश्तित किया जा सके।विमानन,परिवहन और लोजिस्टिक्स आदि सरकारी कंपनियों ने भी भूकंपग्रस्त क्षेत्र में बहुत से राहतकर्मी और बड़ी मात्रा में राहत-सामान भेजे है।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040